
प्रयागराज। सिविल लाइन्स बस स्टैण्ड पर परिवहन निगम की बसों में सड़क सुरक्षा मानकों, सीट बेल्ट, बैक मिरर, बैक लाइट, इंडीकेटर, फाग लाइट व रिफ्लेक्टिव टेप लगे होने का सत्यापन एवं न लगे पाये जाने पर लगाये जाने की कार्यवाही की गयी। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत परिवहन निगम के चालकों एवं परिचालकों को बताया गया कि सड़क सुरक्षा की दृष्टि से निगम की बसों में सड़क सुरक्षा मानकों, सीट बेल्ट, बैक मिरर, बैक लाइट, इंडीकेटर, फाग लाइट आदि सक्रिय हालत में होने चाहिए, जिससे सड़क दुर्घटना होने की सम्भावनाओं से बचा जा सकता है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत, सुश्री अल्का शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) प्रथम, सुरेश कुमार मौर्य, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) तृतीय दल, सी0वी0 राम सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ0प्र0रा0स0परि0निगम सिविल लाइन्स, प्रयागराज श्री विक्रान्त सिंह, यात्रीकर अधिकारी, श्री राम सागर, यात्रीकर अधिकारी-प्रयागराज, एवं प्रवर्तन सिपाही उपस्थित रहे।