कानपुर : बिल्हौर थाना क्षेत्र में भोर पहर चोरो ने एक रेडीमेड कपड़े दुकान का ताला तोड़ दिया और नकदी समेत हजारों रूपए की कीमत का कपडा चोरी कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर छानबीन की। बिल्हौर निवासी सुरेश गुप्ता की उत्तरीपुरा रेलवे स्टेशन रोड पर रेडीमेड कपडे की दूकान है। शनिवार रात सुरेश दु कान बंद कर दिनभर की बिक्री के रूपए रखकर घर गए थे। रविवार भोर पहर चोरो ने दूकान के ताले तोड़ दिए। दुकान में रखे कैश बॉक्स से चोर नकदी के अलावा हजारों रूपए कीमत के कपडे भी ले गए। क्षेत्र के लोगो ने ताले टूटे व सामान बिखरा देख तत्काल इसकी जानकारी दुकान मालिक की दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर क्षेत्र के संदिग्ध युवको को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।