New Ad

आरपीएफ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सजग

0

गोरखपुर  : आरएनएसद्ध रेलवे सुरक्षा बलए पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा एवं उन्हें बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में 15 जनवरीए 2021 को रेलवे सुरक्षा बलए काठगोदाम द्वारा डिजिटल ग्रामीण सेवा केन्द्र सह काॅमन सर्विस सेन्टरए काठगोदाम की दुकान से एक व्यक्ति को 02 अदद अवैध ई.टिकट के साथ पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति के विरूद्व रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत किया गया। 15 जनवरीए 2021 को रेलवे सुरक्षा बलए बस्ती द्वारा आकाष कम्प्यूटर्सए मुखलिसपुरए खलीलाबाद की दुकान से एक व्यक्ति को 63 अदद अवैध ई.टिकट के साथ पकड़ा गया।

पकड़े गये व्यक्ति के विरूद्व रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत किया गया। 16 जनवरीए 2021 को रेलवे सुरक्षा बलए कासगंज द्वारा ओम जन सेवा केन्द्र कम्प्यूटर एण्ड प्रिटिंग प्रेसए दरियावगंज की दुकान से तीन व्यक्तियों को 63 अदद अवैध ई.टिकट के साथ पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति के विरूद्व रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत किया गया। 16 जनवरीए 2021 को रेलवे सुरक्षा बल बस्ती द्वारा सांवरिया इन्फारमेषन सेन्टरए मुखलिसपुरए खलीलाबाद की दुकान से 35 अदद अवैध ई.टिकट के साथ पकड़ा गया। विरूद्व रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.