गोरखपुर : रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में 27 फरवरी, 2021 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, गोरखपुर के स्टाफ को गोरखपुर जं. रेलवे स्टेषन के प्लेटफार्म सं. 02 पर 13 एवं 11 आयु के दो लड़के वर्ष लावारिस हालत में मिले। पूछताछ के उपरान्त लड़कों को चाइल्ड लाइन, गोरखपुर को सुपुर्द कर दिया गया।
26 फरवरी, 2021 को गाड़ी सं. 05039 में टी.टी.ई. को एक लड़की आयु 14 वर्ष लावारिस हालत में मिली। टी.टी.ई. ने इस लड़की को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, कन्नौज के स्टाफ को सौप दिया। पूछताछ के उपरान्त लड़की को चाइल्ड लाइन, कन्नौज को सुपुर्द कर दिया गया। 27 फरवरी, 2021 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, बस्ती के स्टाफ द्वारा सहज जनसेवा केन्द्र, चिलमा बाजार, बस्ती की दुकान से एक व्यक्ति को 16 अदद ई-टिकटों के साथ पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति के विरूद्व रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत किया गया।