
आतंकी हमले के विरोध में आरपीआई का लखनऊ में प्रदर्शन, पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग
गांधी प्रतिमा पर जुटे कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर जताया विरोध, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
लखनऊ: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले), उत्तर प्रदेश इकाई ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “आतंकवाद मुर्दाबाद” के नारे लगाए गए और केंद्र सरकार से पाकिस्तान पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही इस हमले में शहीद निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता के निर्देश पर आरपीआई के लखनऊ महानगर और महिला मोर्चा ने प्रदेश कार्यालय, कसमंडा से गांधी प्रतिमा तक पैदल मार्च करते हुए विरोध दर्ज कराया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने तख्तियां उठाकर आतंकवाद के खिलाफ जनभावनाएं जाहिर कीं।प्रदेश उपाध्यक्ष एलबी यादव ने कहा कि यह हमला भारत की एकता और शांति पर सीधा प्रहार है। “भारत सरकार को चाहिए कि आतंकियों और उनके संरक्षकों के विरुद्ध ऐसी निर्णायक कार्यवाही करे कि भविष्य में कोई आतंकवादी भारत की ओर आंख उठाने की हिम्मत न कर सके,” उन्होंने कहा।महिला मोर्चा की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शानू मल्ल कौशल ने इस आतंकी घटना को देश की संप्रभुता के विरुद्ध घिनौनी साजिश बताया। उन्होंने कहा, “पूरे देश की भावना केंद्र सरकार के साथ है। अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ ऐसी कार्रवाई हो जो इतिहास में दर्ज हो जाए।”महामंत्री विधि प्रकोष्ठ रोशन खत्री ने कहा कि यह हमला सिर्फ निर्दोष नागरिकों पर नहीं, बल्कि मानवता और राष्ट्रीय अखंडता पर भी है। “इस निंदनीय कृत्य के पीछे की अमानवीय सोच को जवाब देना जरूरी है। पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है,” उन्होंने कहा।विरोध प्रदर्शन में लखनऊ मंडल प्रभारी शिक्षा प्रकोष्ठ सरोज पांडे, महानगर अध्यक्ष आरके गौतम, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नसीमा कुरैशी, युवा प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष चांदनी कपूर, प्रदेश महामंत्री सुमन जायसवाल, मंत्री राजेश कुमार समेत पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।