New Ad

बॉक्स ऑफिस पर RRR की आंधी बाहुबली 2 और ऑस्ट्रेलिया में बैटमैन का तोड़ा रिकॉर्ड की 257 करोड़ की वर्ल्ड वाइड ओपनिंग

0

फिल्म RRRको पूरी दुनिया में जबरदस्त ओपनिंग मिली है। पहले ही दिन फिल्म ने 257 करोड़ का बिजनेस किया, जो किसी भी भारतीय फिल्म के लिए सबसे बड़ा ओपनिंग डे कलेक्शन है विदेश में भी RRR की धूम है, ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने हॉलीवुड की बैटमैन को भी पीछे छोड़ दिया है। ओवरसीज में फिल्म की कमाई 78 करोड़ रुपए है 550 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी इस फिल्म को अकेले आंध्रप्रदेश और दूसरे तमिल स्टेट्स में 120 करोड़ की ओपनिंग मिली है ये भी किसी एक स्टेट के लिहाज से रिकॉर्ड कलेक्शन है RRR ने ओपनिंग डे पर कमाए 257 करोड़

मनोबाला विजयबालन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि RRR ने ओपनिंग डे पर ही 257 करोड़ रुपए से ज्यादा का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। मनोबाला ने फिल्म को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि RRR दुनियाभर में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली इंडियन फिल्म बन गई है

बता दें कि एसएस राजामौली की बाहुबली ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 75 करोड़ और बाहुबली 2 ने 217 करोड़ की कमाई की थी इस हिसाब से RRR ने बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। RRR का डायरेक्शन भी राजामौली ने ही किया है।हिंदी वर्जन ने भी कमाए 25 करोड़

मनोबाला ने यह भी बताया कि राम चरण तेजा, जूनियर एनटीआर अजय देवगन और आलिया भट्‌ट की फिल्म ने पहले दिन आंध्र प्रदेश और तमिल स्टेट्स से 120.19 करोड़, कर्नाटक से 16.48 करोड़ तमिलनाडु से 12.73 करोड़ और केरल से 4.36 करोड़ रुपए कमाए है

इसके अलावा देश के अन्य राज्यों से फिल्म ने 25.14 करोड़ का कलेक्शन किया है वहीं फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 78.25 करोड़ रहा है रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है RRR ने ऑस्ट्रेलिया में बैटमैन को पछाड़ा

Leave A Reply

Your email address will not be published.