बाराबंकी : बीती रात पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश खूंखार अपराधी था उसके विरुद्ध लखनऊ समेत विभिन्न जिलों में आधा दर्जन से अधिक गंभीर मामले दर्ज है पुलिस की हिस्ट्री शीट में इसका खुलासा हुआ है बताया गया कि अपराधी सुकेश चौहान का पहला मुकदमा सतरिख थाने में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत वर्ष 2012 मे दर्ज हुआ तत्पश्चात सुकेश जरायम की दुनिया में पहुंच गया इसके बाद उसने वर्ष 2015 में इसी थाना क्षेत्र में हत्या कर दी और जेल चला गया इसमें उसको आजीवन कारावास की सजा भी सुनाई गई लेकिन उस पर भी अपराधिक गतिविधियां ठप नहीं हुई जेल में रहते हुए ही वह शातिर अपराधी बन गया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा जिसके चलते उस पर गैंगस्टर की भी कार्यवाही की गई इतना ही नहीं अपराधी पर 20 हजार का इनाम भी घोषित किया गया लेकिन वह लगातार पुलिस को चकमा देता रहा ।
धीरे-धीरे सुकेश 25 वर्ष की उम्र में ही जरायम की दुनिया का बेताज बादशाह बन गया और पुलिस के लिए सिर दर्द भी तबसे पुलिस उसकी तलाश मे थी । उक्त फरार अपराधी गुरूवार की रात एक मुठभेङ मे पुलिस के हत्थे तब चढ गया जब वह अपने एक साथी के साथ ग्वारी के जंगल मे किसी बङी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था सूचना पर पहुची पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर पकङने का प्रयास किया तब बदमाशों ने फायर झोक दिया जिससे पुलिस टीम व बदमाशो के बीच जमकर मुठभेङ हुई । मुठभेङ मे बदमाश सुकेश पैर मे गोली लगने से घायल हो गया लेकिन उसका दूसरा साथी फरार होनो मे कामयाब हो गया ।
इस दौरान सिपाही प्रवीन शुक्ला भी वदमाशो की गोली से घायल हुआ । सिपाही के हाथ मे गोली लगी है । दोनो को पुलिस ने अलग अलग अस्पताल मे भत्ती कराया है पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने फरार अपराधी को भी जल्द गिरफ्तार किये जाने की बात कही है ।