संतकबीरनगर : खलीलाबाद ब्लाक क्षेत्र के ऐतिहासिक शिव मंदिर बाबा तामेश्वर नाथ धाम समेत पांच गांवों में आरओ ए टीएम प्लांट को ब्लाक प्रमुख मनोज राय द्वारा जनता को समर्पित किया गया है। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि खलीलाबाद के ब्लाक प्रमुख मनोज राय, सहायक विकास अधिकारी सच्चिदानंद शुक्ला, अवर अभियंता दिलीप कुमार कन्नौजिया ने फीता काटकर शुभारंभ किया। जनपद में खलीलाबाद पहला ऐसा विकास खण्ड है, जहां ग्राम वासियों को शुद्ध एवं शीतल पेयजल लोगों को मिलेगा।
ग्राम वासियों ने प्रमुख की सराहना करते हुए उनको धन्यवाद ज्ञापित किया। ब्लाक प्रमुख मनोज राय ने कहा कि जनता को कम कीमत पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आर.ओ. एटीएम प्लांट की स्थापना कराई गई है। उन्होंने कहा कि एटीएम की तरह बने इस प्लांट से हर व्यक्ति को एक रुपये में एक लीटर पानी मिलेगा। इससे 20 रुपये देकर एक लीटर पानी खरीदने वाली जनता को राहत मिलेगी। यह प्लांट 24 घंटे चलेगा। ब्लाक प्रमुख मनोज राय ने कहा कि जिले के ऐतिहासिक शिव मंदिर बाबा तामेश्वर नाथ धाम परिसर में शुद्ध पानी की उचित व्यवस्था नहीं थी। यहां पर लाखों श्रद्धालु दर्शन जलाभिषेक के लिए आते हैं,
श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो इसलिए आरओ प्लांट की लगवाया गया है। खलीलाबाद ब्लाक क्षेत्र के बयारा,डड़वां ,सिरमोहनी, राउतपार समेत अन्य जगहों पर आरो एटीएम की व्यवस्था की गई है। इसकी देखभाल के लिए गाँव मे महिला समूहों को जिम्मेदारी दी गई है। इस मौके पर प्रधान नागेंद्र भारती, सचिव पांडे, महिला समूह की शांति देवी, ग्राम पंचायत सचिव पुनीता विश्वकर्मा, रमाकांत पाण्डेय समेत अनेक लोग मौजूद रहे।