New Ad

सदर विधायक ने एक पुल का निर्माण कराकर उद्घाटन किया व दूसरे पुल का किया शिलान्यास

0

उन्नाव: ग्राम देवीपुरवा में 70 सालो से लोग पुल न होने से 10 किमी0 दूर से आते-जाते थे सदर विधायक पंकज गुप्ता से ग्रामीणो ने मांग की तो गांव को बिठूर मार्ग व पनपथा मार्ग को जोड़ने वाले दोनो पुलो की स्वीकृति कराकर एक पुल का निर्माण कराकर उद्घाटन किया व दूसरे पुल का शिलान्यास किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि जाति धर्म सम्प्रदायो में बांटकर हम सबको विकास से वंचित रखा गया पहली बार जब विकास के मुद्दे पर जनता ने देश के प्रधानमंत्री के रुप में नरेन्द्र मोदी को चुना तो देश विश्वगुरु बनने की राह पर आगे बढ़ने लगा आज हर गांव मजरे तक विद्युतीकरण पूर्ण हो गया, सड़को का संजाल बिछ गया जो काम 70 सालो में नही हो पा रहे थे आज वह पूरे हो रहे है।

 

देश विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक विरासतो को संजोने के लिये भी आगे बढ़ रहा है, अयोध्या में वर्षो से प्रतीक्षारत् भगवान श्रीराम के मन्दिर का निर्माण आरम्भ हो गया है। 21 जून को योग दिवस को आज पूरा विश्व मना रहा है। क्षेत्र के विकास के मुद्दो को याद दिलाते हुये कहा कि लोग जान जोखिम में डालकर बांस के पुलो से चलते थे लेकिन पुल नही बन पा रहे थे

 

अतरी पुल, बसधना पुल, मानाबंगला पुल, देवीपुरवा पुल, मरौदा शेरपुर पुल क्षेत्र के अति जरुरी पुल थे आजादी के बाद से लोग मांग करते रहे लेकिन पुल न बन सके जब हमें सेवा करने का अवसर मिला प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो एक साथ इन सारे पुलो की स्वीकृति होकर निर्माण कार्य भी जारी हो गया है कार्यक्रम में प्रधान सुशीला देवी ने सभी का आभार जताते हुये पुलो का निर्माण कराने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में प्रधान नेवाजी निषाद, भजनलाल निषाद, रामसजीवन पाल, रमाकान्त, विनोद निषाद, सिद्धार्थ निषाद ने भी सम्बोधित किया इस मौके पर प्रमुख रुप से ऊदन लोधी, मैकू लोधी, गुड्डू महराज, संदीप मिश्रा, रामसजीवन निषाद, अनिल निषाद, रंजीत निषाद आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.