
सदर विधायक ने परिवहन निगम की बस सेवा की शुरु, ग्रामीणो ने सदर विधायक का माल्र्यापण कर स्वागत किया गया
Audio Player
उन्नाव : आजादी के 70 सालो में उत्तर-प्रदेश परिवहन विभाग की कोई बस सरोसी विकास खण्ड क्षेत्र में नही थी सदर विधायक पंकज गुप्ता ने स्वीकृति कराकर उन्नाव बस स्टेशन से नई बस झण्डी दिखाकर रवाना किया। परिवहन निगम की बस सेवा शुरु होकर जब क्षेत्र पहुंची तो जगह-जगह ग्रामीणो ने सदर विधायक पंकज गुप्ता का माल्र्यापण कर स्वागत किया। यह बस गदन खेड़ा से करोवन सरोसी होते हुये परियर जायेगी व परियर से लखनऊ जायेगी।
करोवन मोड़ पर ऊदन चैरसिया, पवन गुप्ता, मैनी खेड़ा में सरवन राजपूत, करोवन में अजीत सिंह, रत्नाकर शुक्ला, चिलौला में छोटे सिंह, सरोसी में विनोद सेठ, अनुपम शर्मा, सिकन्दरपुर में चन्द्रप्रकाश गुप्ता, प्रधान निजामुद्दीन, अगेहरा में प्रधान रज्जनलाल, मदन गुप्ता, हाजीपुर में सूरजबली लोधी, बसधना में मयंक दीक्षित, दिलीप धोबी, बहरौला में भजनलाल निषाद, नरेन्द्र निषाद, परियर में रमाकान्त, रामसजीवन पाल, योगेन्द्र तिवारी की अगुवाई में स्वागत कर आभार जताया गया।