
जनपद कौशाम्बी l डेंगू का बुखार इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि हर घर में आप को मरीज मिल जायेंगे , हर तरह के बुखार होने पर पहली आशंका डेंगू की शंका को बढ़ा देता है , इस दौरान सबको रक्त के आवश्यक पार्ट प्लेटलेट पर बहुत जरूरत है और प्लेटलेट्स के लिए एक तरह से परेशानी पैदा हुई लोगों को परेशान होते हुए देखा गया l कौशाम्बी से साधना फाउंडेशन के जिला प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया प्लेटलेट हुआ रक्तदान से अच्छा अनुसार सभी लोग करें डेंगू के बचाव के लिए जरूरी है मच्छर से सावधान रहें , मच्छर से बचे , पूरी बाह वाली शर्ट पहने , मच्छरदानी का प्रयोग करें , आसपास पानी न जमने दें l यह जागरूकता अभियान साधना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ मौर्या के निगरानी में हुआ।