New Ad

Saharanpur News

0 167

यातायात व्यवस्था का एसएसपी ने लिया जायजा

सहारनपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ एस चनप्पा यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए खुद सड़कों पर उतरे और जायज़ा लेने के साथ साथ ट्रैफिक कर्मियों को दिशा निर्देश दिए गौरतलब है कि लॉकडाउन खुलने के बाद महानगर की सड़कों पर पुनः वाहन दौड़ने लगे हैं। लोग अपने अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं। सड़कों पर बड़ी संख्या में चार पहिया एवं दोपहिया वाहन दौड़ रहे हैं। जो यातायात व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं। ऐसे में सहारनपुर के कर्मठ एवं जुझारू एसएसपी डॉ एस. चन्नप्पा ने फिर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए  कमर कस ली है। आज सुबह ही एसएसपी डॉ एस चन्नप्पा यातायात व्यवस्था का जायजा लेने के लिए थाना सदर तिराहे पर पहुंचे। वहां पर यातायात व्यवस्था संभाल रहे पुलिस कर्मियों को उन्होंने दिशा निर्देश दिए। उल्लेखनीय है लॉकडाउन से पहले कोर्ट रोड का पुल कुछ दिनों के लिए बंद होने से हॉस्पिटल पुल पर यातायात का दबाव बढ़ गया था।

उन दिनों शहर के लोग चिंतित थे कि यातायात व्यवस्था कैसे चलेगी। लेकिन इस दौरान एसएसपी डॉ एस चनप्पा ने अपनी सूझबूझ एवं  अथक प्रयासों से सहारनपुर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक नया प्रयोग किया जो बेहद कामयाब रहा। एक पुल बंद होने के बाद भी यातायात निर्बाध रूप से चला। आम दिनों में हॉस्पिटल पुल पर कई बार जाम की स्थिति बन जाती थी। लेकिन उन दिनों हॉस्पिटल पुल पर कहीं भी जाम की स्थिति नही बनी। यातायात का यह नजारा देखकर लोग बेहद खुश नजर आए। एसएसपी डॉ एस चन्नप्पा एवं उनकी टीम द्वारा किए गए नए प्रयोग को  लोगों ने खूब सराहा। आज सुबह ही अपने उसी अंदाज में  एसएसपी डॉ एस चन्नप्पा थाना  सदर बाजार क्षेत्र के अंतर्गत सदर तिराहे पर यातायात व्यवस्था का जायजा पहुंचे तथा ड्यूटीरत यातायात पुलिस कर्मियों को यातायात के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

औद्योगिक क्षेत्र में चला नालों का सफाई अभियान

 

सहारनपुर : नगर निगम द्वारा सोमवार को औद्योगिक क्षेत्र में सैनेटाइजेशन के अलावा नालों की सफाई का विशेष अभियान चलाया गया। इसके अतिरिक्त रोस्टर के अनुसार नौ वार्डो में सैनेटाइजेशन और फागिंग भी करायी गयी। महानगर के 26 कंटेनमेंट व आंशिक कंटेनमेंट जोन में सैनेटाइजेशन के साथ ही शमशान-कब्रिस्तान व प्रमुख बाजारों और मंडी समिति रोड को भी सैनेटाइज किया गया।

नगरायुक्त के निर्देश पर सोमवार को दिल्ली रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में नगर निगम द्वारा नालों का विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुनाल जैन, सहायक नगरायुक्त  अशोक प्रिय गौतम व मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने अपनी देखरेख में दो पोकलेन मशीनों की मदद से नालों की सफाई करायी। इसके अलावा क्षेत्र में सफाई, चूना व मेलाथियान तथा सैनेटाइजेशन भी कराया गया।

नगर स्वास्थय अधिकारी डा कुनाल जैन ने बताया कि महानगर के 26 कंटेनमेंट व आंशिक कंटेनमेंट जोन, सभी प्रमुख शमशान व कब्रिस्तान तथा बाजारों व मंडी समिति रोड सैनेटाइजेशन कराने के अलावा रोस्टर के अनुसार वार्ड 06 वर्धमान काॅलोनी दरा कोटतला, वार्ड 22 म्युनिसपिल काॅलोनी, वार्ड 14 शारदानगर उत्तरी, वार्ड 33 हसनपुर कदीम, वार्ड 43 सराय हिसामुद्दीन, वार्ड 41 शारदानगर दक्षिण, वार्ड 65 कमेला काॅलोनी, वार्ड 35 जवाहर पार्क व वार्ड 09 ग्वालिरा में सैनेटाइजेशन किया गया।

नकुड़ पुलिस ने कच्ची शराब, उपकरणों सहित दो माफ़िया किए गिरफ्तार

सहारनपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चन्नाप्पा के आदेशों अनुसार जनपद में अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलायें जा रहें अभियान के तहत सीओ नकुड़ के कुशल निर्देशन एवं थाना नकुड़ प्रभारी इंस्पेक्टर बबलू सिंह वर्मा के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने कच्ची शराब की भट्ठी पकडकर मौके से करीब 10 लीटर कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण बरामद किए है, मौके पर शराब बना रहें दो शराब माफियाओं को भी दबोचा गया, प्रभारी इंस्पेक्टर बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिजनाखेड़ी हरपाल के घर पर छापेमारी की, पुलिस ने मौके से शराब माफिया हरपाल पुत्र रणजीत निवासी बिजनाखेड़ी थाना नकुड़ व अलाउद्दीन पुत्र इनाम निवासी ग्राम सहजवा थाना रामपुर मनिहारान को गिरफ्तार किया गया, मौके से 10 लीटर कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये है, अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

माँ भवानी सेवा संस्था ने महामारी से मुक्ति को किया हवन

सहारनपुर : ज़िलें में यह कहना आश्चर्य चकित होगा कि कोई भी संस्था बनने से पहले या बनने के बाद कितने समय में अपनी सेवा जनता के बीच पहुँचकर करती है, कुछ ही लोग होंगे जिन्होनें कुछ बनते ही मानव सेवा की हो, लेकिन जनपद सहारनपुर में एक ऐसी संस्था सामने आयी है जिसके बारे में आप भी सुनेंगे या पढ़ेंगे तो आश्चर्य चकित होना लाज़मी है, जी हां  हम बात कर रहें माँ भवानी सेवा संस्था की, संस्था का प्रमाण पत्र मिलते ही संस्था के सचिव विशाल कश्यप ने पदाधिकारियों के साथ माता शाकुम्भरी पहुँचकर भूखे जानवरों व भूखें लोगो को फल व भोजन वितरित किया था, उसी क्रम में माँ भवानी सेवा संस्था निरंतर ज़रूरत मंद लोगो की सेवा कर रही है, इस योगदान में हक़ीक़त नगर निवासी सुखीजा परिवार का अहम योगदान रहा है, शहर की जानीमानी माँ भवानी सेवा संस्था भूतेश्वर मंदिर रोड़ द्वारा यहाँ सरदार कॉलोनी स्थित शिव धाम महादेव मंदिर प्रांगण में मंदिर के पुजारियों के द्वारा वैदिक मंत्रों के उच्चारण कर हवन यज्ञ-पूजन किया गया, वहीं माँ भावनी से कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की कामना की गई, देश की सुख शान्ति सम्रद्धि के लिये प्रार्थना की गयी, संस्था के पदाधिकारियों द्वारा हवन यज्ञ के बाद हलवा चने से बना प्रसाद सब को वितरित किया गया,

साथ ही प्रसाद को कुष्ठ आश्रम सहित सड़क पर राहगीर घूम रहे लोगों को भी वितरित किया गया, मंदिर में अध्यक्षता करते हुए विशाल कश्यप ने बताया कि हमारी संस्था के द्वारा विगत एक सप्ताह से लगातार शहर में जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है, पर कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए संस्था परिवार के द्वारा बड़ा कार्यक्रम नही किया गया है, साधारण तरीके से माँ भावनी का हवन यज्ञ- पूजन किया गया, संस्था सभी से अपील करती है कि इस महामारी की लड़ाई में सरकार के द्वारा जारी किए गए एडवाइजरी को इमानदारी पूर्वक पालन करें, माँ भवानी सेवा संस्था के द्वारा हवन पूजन में अपनी माँ के लिये चांद पर प्लाट खरीदने वाले सुखीजा परिवार ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है, इस दौरान संस्था के सभी पदाधिकारियों में प्रवीण कुमार, विजय सैनी, विशाल कश्यप, हर्ष गांधी, रितेशक, आशु सैनी, आशुतोष वर्मा, अभिनव वर्मा, प्रेम पाल सैनी,सागर कपिल, कमल कुमार, निखिल सेनी दीपक बब्बर, मोनी कश्यप सहित अन्य परिवार के लोग मौजूद रहे।

एफबीडी ने रक्तदाता दिवस पर लगाया रक्तदान शिविर

 

सहारनपुर : विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा एक बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में किया गया। एफ.बी. डी. ट्रस्ट के तत्वावधान में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर को एफ.बी.डी ट्रस्ट और उनसे जुड़े रक्तदाताओं ने गत माह दिवंगत हुए वरिष्ठ पैथोलोजिस्ट डॉ शाहनवाज खान और रक्तवीर स्व गौरव अरोड़ा को समर्पित किया है।

एफ.बी.डी. परिवार और चिकित्सालय परिवार ने वैश्विक रक्तदाता दिवस पर डॉ खान व गौरव अरोड़ा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने डॉ शाहनबाज़ खान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। डॉ खान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि  कोविड 19 से हजारों लोगों की जान बचाने का सार्थक प्रयाश करते हुए एक निष्ठावान अधिकारी आखिर कोरोना से लड़ाई हार गया। डॉ खान के बलिदान से रिक्त शून्य की भी प्रतिपूर्ति सम्भव नहीं है।

रक्तदान शिविर में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी का भी शेययोग रहा खबर लिखे जाने तक कुछ 84 लोगो ने अपना रक्तदान किया था। रक्तदान करने वालो में भूपेंद्र कश्यम, योगेंद्र, सावन कुमार, दानिश खान, डॉ आदित्य पँवार, शहज वालिया, जितेंद्र कुमार, सोनिया, विराट सिंह, जयदीपक सिंह, राममूरत यादव, सोनू, उमैल, सहजाद, मुकुल सैनी, अभिजीत सैनी, संदीप गोयल, अमित अग्रवाल आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.