New Ad

सहारनपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बिहार व शामली के 03 शातिर लुटेरों को गिरफ़्तार किया

0

सहारनपुर : पुलिस कप्तान आकाश तोमर के मार्गदर्शन में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की धरपकड़ को चलाये जा रहें अभियान के तहत क्राइम ब्रांच व नानौता, रामपुर पुलिस को मुठभेड़ के बाद 03 लूटेरो को गिरफ़्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है, जिसमें 02 बदमाश घायल भी हुए है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को एक कार से बदमाशों के आने की सूचना मिली, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर व क्षेत्राधिकारी गंगोह के निकट पर्यवेक्षण में थाना ननौता व थाना रामपुर मनिहारन पुलिस व क्राईम ब्रांच सहरानपुर की संयुक्त टीम द्वारा दिल्ली सहरानपुर रोड पर विमको नर्सरी के पास चेकिंग शुरू की गयी, पुलिस ने एक वैगनआर कार को रुकने का इशारा किया तो कार सवार बदमाश, पुलिस के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए दिल्ली सहरानपुर मार्ग पर स्थित विमको नर्सरी के बराबर वाले लिंक रोड़ की तरफ भागे जिनका पुलिस द्वारा पीछा करके पकड़ने का प्रयास किया गया तो बदमाशो द्वारा खुद को घिरा देखकर पुलिस पार्टी के ऊपर पुनः जान से मारने की नियत से फायर किये गये

पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशो द्वारा की गयी फायरिंग का मुंहतोड जवाब दिया गया और आत्मरक्षार्थ फायर किये गये। पुलिस व बदमाशो के बीच हुई फायरिंग में 02 बदमाश सिंकू पुत्र परशुराम नि0 धरमपुर थाना खड़कपुर जिला मुंगेर जिला बिहार, राजेश कुमार पुत्र कैलाशदास नि0 जंदा थाना मनार जिला वेशाली बिहार घायल हो गये तथा 01 बदमाश प्रवीण उर्फ अनिल पुत्र मेहरचंद नि0 हिरनबाग थाना बाबरी जिला शामली को बाद पुलिस मुड़भेड़ गिरफ्तार किया गया, मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुए दोनो बदमाशो को तत्काल ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। उपरोक्त बदमाशो ने दिनांक 08-06-2022 को थाना ननौता से 2 लाख 12 हजार रुपये व थाना रामपुर मनिहारन से 02 बाइक व 20 हजार रुपये लूटने की घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में थाना ननौता व थाना रामपुर मनिहारन पर मुकदमे दर्ज हैं, गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.