New Ad

पनार की जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर बिफरे संत, सौपा ज्ञापन

0

अयोध्या : बुधवार को चैरासी कोसी परिक्रमार्थियो का जत्था जब अपने चैथे पडाव स्थल महादेवा घाट पर पहुंचा तो घाट के आसपास हो रहे निर्माण को देखकर महंत गयादास ने मन्दिर समिति से इस पर जानकारी मांगी।जिसपर पता चला कि उक्त जमीन पुराने अभिलेखों में पनार के नाम से दर्ज है और बीते साल तक पूरी जमीन खाली पडी थी। जिसको सुनकर महंत गया दास भड़क गए और अन्न-जल त्याग करने की घोषणा कर दिया।मामले की सूचना जिला प्रशासन को जब हुई तो उन्होंने एसडीएम और सीओ सदर को उन्हे मनाने के लिए भेजा।

महादेवा घाट पहुंचे दोनों अधिकारियों को महंत गयादास व मन्दिर समिति ने सारी जानकारी देते हुए एक ज्ञापन सौपा और अवैध रूप से क्रय बिक्रय करने वालो पर अबिलम्ब कार्यवाही करने की मांग किया।दोनों अधिकारियों ने महंत गयादास को आश्वस्त किया कि मामले की जांच कराई जाएगी।जो भी गलत होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।तब जाकर महंत का गुस्सा शांत हुआ।फिलहाल लोगो को शासन प्रशासन की कार्यवाही का इन्तजार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.