New Ad

सलमान खान ने सेलिब्रेट किया बॉडीगार्ड का बर्थडे, केक मिलने पर दिया ऐसा रिऐक्शन

0 127
Audio Player

 

बॉलिवुड  : ऐक्टर सलमान खान रील लाइफ में हीरो होने के साथ ही असल जिंदगी में भी हीरो हैं। वह अक्सर ऐसे काम करते हैं कि हर तरफ चर्चा होती है। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। दरअसल, सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बॉडीगार्ड जग्गी का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। बताते चलें कि ऐक्टर की अपने सभी बॉडीगार्ड्स के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग है।

फिल्म च्अंतिमज् के सेट का वीडियो

वूंपला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउट पर वीडियो शेयर किया है। इसमें बॉडीगार्ड जग्गी केक काटते हैं और सलमान खान को केक खिलाने के लिए आगे बढ़ते हैं तभी वह अपना मुंह केक के नजदीक ले जाकर हटा लेते हैं। इसके बाद वहां पर मौजूद लोग हंसने लगते हैं। बता दें कि यह वीडियो फिल्म च्अंतिमज् के सेट का है। आयुष शर्मा ने शेयर किया था वीडियो

हाल ही में ऐक्टर आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म च्अंतिमज् के सेट से सलमान खान का एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह सिर पर पगड़ी बांधे एक सिख व्यक्ति के किरदार में दिखाई दिए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान फिल्म च्अंतिमज् में एक सिख पुलिस वाले का रोल करेंगे। वहीं, आयुष शर्मा एक गैंग्स्टर का किरदार निभाएंगे।

सलमान खान की आने वाली फिल्में

वर्कफंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही फिल्म च्राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाईज् में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अलावा दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे। सलमान खान फिल्म च्कभी ईद कभी दिवालीज् में भी काम करते दिखाई देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.