New Ad

सिकंदर  को लेकर सलमान ने कही बड़ी बात।

0 39

सिकंदर  को लेकर सलमान ने कही बड़ी बात।

ब्लॉकबस्टर  सिकंदर:सलमान खान की फिल्में जब भी ईद पर रिलीज होती हैं, तो एक अलग ही बात बन जाती है। इस बार उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर भी अच्छा खासा शोर है।

 

 

फिल्म का टीजर आने के बाद फैंस और एक्सपर्ट्स से पॉजिटिव रिएक्शन मिले थे। लेकिन जब ट्रेलर आया तो फैंस को निराशा मिली।

फिल्म के ट्रेलर को लेकर उम्मीदें थीं, लेकिन यह ट्रेलर उम्मीदों पर खरी नहीं उत्तरी। इसमें एक्शन और डायलॉग्स की कमी महसूस हुई। कई लोगों ने कहा कि फिल्म का एक्शन सलमान की पिछली फिल्मों ‘टाइगर’ और ‘किक’ जैसा ही है, जो नया कुछ नहीं पेश करता। इसके अलावा, ट्रेलर में कोई दमदार पंच लाइन और खास मोड़ नहीं था, इस वजह से फिल्म की सफलता पर सवाल उठने लगे।2000 के दशक की शुरुआत में सलमान खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर रही थीं। 2008 में रिलीज हुई ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’, ‘युवराज’ और ‘हीरोज’ जैसी फिल्में फ्लॉप हो गईं। सलमान को एक बड़ी हिट की सख्त जरूरत थी और तभी आई ‘वांटेड’ (2009) जिसने उनके करियर की दिशा बदल दी। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ₹93 करोड़ की कमाई की और सलमान को एक्शन स्टार के रूप में स्थापित कर दिया।

‘वांटेड’ के बाद सलमान का करियर पूरी तरह बदल गया। उन्होंने ईद को अपने लिए ‘लकी चार्म’ बना लिया और हर साल इस मौके पर एक बड़ी फिल्म रिलीज करने लगे।इस फिल्म को ‘गजनी’ के डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदास ने डायरेक्ट की हैं और इसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना भी फिल्म में नजर आएंगी, जो फिल्म को खास बना सकते हैं। इन सभी वजहों से फिल्म की सफलता की उम्मीद जताई जा रही है।

‘वांटेड’ से लेकर ‘किसी का भाई किसी की जान’ तक, सलमान की ईद रिलीज ने उनके करियर को किस तरह नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया? और क्या ‘सिकंदर’ इस सिलसिले में एक और ब्लॉकबस्टर साबित होगी?

वैसे फिल्मों का हिट या फ्लॉप सिर्फ बजट और कलेक्शन से तय नहीं होता। ‘किसी का भाई किसी की जान’ (बजट: ₹132 करोड़, कलेक्शन: ₹182 करोड़) को एवरेज इसलिए माना गया क्योंकि थिएट्रिकल रिटर्न उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।

‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ को ज्यादातर नेगेटिव रिव्यू मिलीं और इसे फ्लॉप माना गया। फिल्म को कहानी, स्क्रीनप्ले और निर्देशन के कमजोर होने की वजह से आलोचना मिली। हालांकि, ओटीटी पर इसके रिलीज के दिन यह सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी।

फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही। इसने ₹135 करोड़ के बजट के मुकाबले ₹211.14 करोड़ की कमाई की और इसे ज्यादातर नेगेटिव रिव्यू मिले ।

किसी फिल्म को हिट कहने के लिए उसका कलेक्शन आमतौर पर बजट से कम से कम 2 गुना होना चाहिए, ताकि डिस्ट्रीब्यूटर और प्रोड्यूसर को अच्छा मुनाफा मिले

Leave A Reply

Your email address will not be published.