New Ad

समाजवादी पार्टी ने पांच अक्टूबर को चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा की

0

उत्तर प्रदेश  : में विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवार्दी पार्टी ने बुधवार को उन्नाव जिले की बांगरमऊ और देवरिया सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है समाजवार्दी पार्टी ने विधानसभा क्षेत्र बांगरमऊ से सुरेश कुमार पाल और देवरिया से ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है। ब्रह्माशंकर त्रिपाठी पूर्व की अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। इसके पहले समाजवादी पार्टी ने चार और सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए थे और बुलंदशहर सदर सीट राष्ट्रीय लोकदल के लिए छोड़ दी थी, जिस पर रालोद ने प्रवीण कुमार को उम्मीदवार बनाया है

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने पांच अक्टूबर को चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा की थी। बुधवार को पार्टी ने उन्नाव जिले की बांगरमऊ और देवरिया सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस प्रकार से सपा ने अपने सभी छह प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है। बुलंदशहर सदर सीट राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के लिए सपा ने छोड़ दी है।n सपा ने अमरोहा की नोगावां सादात सीट से सैय्यद जावेद अब्बास, फीरोजाबाद की टूंडला सीट से महाराज सिंह धनगर, कानपुर की घाटमपुर सीट से इन्द्रजीत कोरी व जौनपुर की मल्हनी सीट से लकी यादव को टिकट दिया है

उत्तर प्रदेश में विधानसभा सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान होगा। इन सात सीटों में केवल मल्हनी सीट ही समाजवादी पार्टी के पास थी। बाकी छह सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का ही कब्जा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.