New Ad

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन समाजवादियों ने किया PM मोदी के आने से पहले ही

0

यूपी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने वाले हैं लेकिन उससे पहले ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस एक्सप्रेस-वे पर साइकिल चलाकर इसका उद्घाटन करने का दावा कर दिया सपा कार्यकर्ताओं ने एक्सप्रेस-वे पर फूल चढ़ाकर और साइकिल चलाकर इसे जनता को समर्पित कर दिया. इतना ही नहीं, समाजवादी पार्टी ने जनता को बधाई भी दे दी

लखनऊ से गाजीपुर तक जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार बीजेपी सरकार को घेर रही है सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक्सप्रेस-वे को उनकी ही सरकार की उपलब्धि बताते रहे हैं. अखिलेश ये भी कहते रहे हैं कि बीजेपी सपा के कामों का ही उद्घाटन कर रही है

इसी बीच मंगलवार सुबह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक्सप्रेस-वे पर साइकिल चला दी इसकी तस्वीरें सपा ने ट्विटर पर भी शेयर की हैं. इसके साथ ही सपा ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें लिखा है कि समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल के विकास में मील का पत्थर साबित होगा इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने एक्सप्रेस-वे पर रिबन काटकर इसका उद्घाटन भी कर दिया और लिखा कि ये पूर्वांचल की प्रगति को गति देगा

341 किमी लंबा है एक्सप्रेस-वे

341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वी और पश्चिमी यूपी को जोड़ेगा. एक्सप्रेस-वे लखनऊ के चांद सराय से शुरू होगा और गाजीपुर तक पहुंचेगा इसे बनाने में 22 हजार 497 करोड़ रुपये का खर्चा आया है ये एक्सप्रेस-वे 9 जिलों लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर निकलेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई 2018 में आजमगढ़ से इसकी आधारशिला रखी थी

Leave A Reply

Your email address will not be published.