
झांसी : समर्पण सेवा समिति का वार्षिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह का आयोजन एक स्थानीय होटल में आयोजित हुआ। जिसमें झांसी सदर सीट से नवनिर्वाचित विधायक रवि शर्मा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।
भाजपा की महिला कार्यकर्ता अपर्णा दुबे को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया, जिन्होंने विधानसभा चुनाव की मतगणना में एजेंट के रूप में काम किया था। अपर्णा अकेली महिला थीं जिन्होंने बतौर काउंटिंग एजेंट पुरुषों की भीड़ के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम में मौजूद विधायक रवि शर्मा ने कार्यक्रम के आयोजकों की सराहना की। अपर्णा दुबे ने बताया समर्पण सेवा समिति लगातार जनता के बीच में जाकर उनके लिये काम कर रही है, चाहे वो बच्चों की शिक्षा हो या फिर बीमार लोगों की सहायता हो, असमर्थ लोगों की मदद के लिए बर्तन बैंक सहित कई अन्य कार्य संस्था की ओर किये जा रहे है।