सम्यक पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ0 हरीशंकर कठेरिया का प्रथम आगमन ग्राम ऊमरसेंडा स्थित पार्टी कार्यालय पर हुआ।
इटावा : डॉ0 हरीशंकर कठेरिया ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर किसानों, नौजवानों, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे गम्भीर मुददों व संगठन के विस्तार पर भी चर्चा की,साथ ही उन्होने सम्यक पार्टी की बिचारधारा के बारे में बताते हुये कहा कि सम्यक पार्टी भारत के शोषित-वंचित, गरीब आमजन की एक लोकतांत्रिक और राष्ट्रीय स्तर की पार्टी के रूप में विकसित की जा रही है जो देश की पहली पार्टी है, जिसमें पार्टी के संविधान में ही पूर्ण लोकतंत्र का प्राविधान है, लोकतंत्र के कारण ही हम खुली हवा में साँस ले रहे हैं।
इस दौरान मीडिया प्रभारी रामबीर सिंह ने कहा कि सम्यक पार्टी पूर्णयता लोकतांत्रिक पार्टी है, जिसमें बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक प्रत्येक पद का कार्यकाल निर्धारित है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, प्रदेश महासचिव मुलायम सिंह कुशवाहा , मीडिया प्रभारी रामबीर सिंह , जिलाध्यक्ष उदय सिंह कुशवाहा , जिलाध्यक्ष महिला सभा मनोरमा कुशवाहा , जिला उपाध्यक्ष महिला सभा एवं भरथना विधानसभा प्रत्याशी भुवनेश कुमारी दोहरे , क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि राठौर , विपिन कुमार शाक्य , अजब सिंह गौतम , सुर्यांश कुशवाहा, रामबीर आदि उपस्थित रहें।