New Ad

सनातन ब्राह्मण समाज द्वारा 22 फरवरी को कन्या विवाह एवं यज्ञोपवीत संस्कार

0

सीतापुर सनातन ब्राह्मण समाज द्धारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले कन्या विवाह एवं यज्ञोपवीत संस्कार समारोह की तैयारी बैठक स्थानीय तरीनपुर स्थित ताड़कनाथ मंदिर में की गई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कमलेश पाण्डेय ने की। बैठक में समारोह की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तय की गई। जिला अध्यक्ष कमलेश पाण्डेय ने बताया कि गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी 22 फरवरी बुद्धवार को कन्या विवाह व सैकड़ो बटुको का यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया जाएगा सभी पदाधिकारियों से अनुरोध है कि सामाजिक सामंजस्य बनाकर व एकजुट होकर समारोह को सफल बनाए। मंडल अध्यक्ष रामदत्त मिश्रा ने कहा कि कन्याएं सभी की साझी होती हैं। कन्या विवाह में सहयोग देना पुण्य कर्म है। विवाह में सहयोग करके उन पर कोई उपकार नहीं किया जाता बल्कि यह तो बेटियों के भाग्य का हिस्सा हैं, जिसमें मनुष्य माध्यम बन जाता है। बैठक में मंडल अध्यक्ष रामदत्त मिश्रा संयोजक शिव कुमार शास्त्री, मंडल उपाध्यक्ष आकाश राय, कार्यक्रम संयोजक विश्वम्भर तिवारी, जिला अध्यक्ष कमलेश पाण्डेय, सचिन त्रिपाठी, अम्ब्रीश दीक्षित, जीवेश रत्न तिवारी, अजय मिश्रा, विमलेंद्र कुमार दीक्षित, सदानंद तिवारी, सुधीर कुमार दीक्षित, सुशील कुमार शुक्ला, गिरधर गोपाल मिश्रा, कृष्ण बिहारी अवस्थी, ज्ञानेंद्र शुक्ल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.