New Ad

संघ प्रमुख मोहन भागवत कोरोना पॉजिटव उन्हें नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

0 88

नागपुर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। आरएसएस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है। आरएसएस की तरफ से ट्वीट कर कहा गया कि संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत आज दोपहर कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।

उन्‍हें कोरोना के सामान्‍य लक्षण थे और वो नॉर्मल जांच व सावधानी के लिए नागपुर के किंग्‍जवे अस्‍पताल में भर्ती हुए हैं। अस्‍पताल के सूत्रज्ञें ने बताया कि भागवत को कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर हैं। वहीं अस्‍पताल सूत्रों ने यह भी कहा है कि डॉक्‍टरों की एक टीम उनके स्‍वास्‍थ्‍य पर नजर रखे हुए हैं।

मोहन भागवत की उम्र 70 साल है ऐसे में उन्‍हें सावधानी की ज्‍यादा जरूरत है। जानकारी के मुताबिक मोहन भागवत कुछ दिनों पहले ही कुंभ मेले में शामिल हुए थे। मोहन भागवत ने बीते सोमवार को हर की पैड़ी पहुंचकर गंगा की पूजा अर्चना कर राष्ट्र की उन्नति, समृद्धि, विश्व में शांति, कोविड की समाप्ति तथा महाकुंभ मेला के सकुशल संपन्न होने की प्रार्थना की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.