New Ad

संजीवनी महिला समिति ने शुरू किया प्लास्टिक मुक्ति अभियान

0

सोनभद्र : नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के खड़िया क्षेत्र की संजीवनी महिला समिति की अध्यक्षा पूनम कुमार के मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल की गयी है जिसके तहत खड़िया क्षेत्र में न्यूज़ पेपर के बैग बनाने के लिए सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

पर्यावरण व पारिस्थितिकी तंत्र पर प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के चलते इसके उपयोग में कमी लाने के उद्देश्य से आयोजित की गई इस कार्यशाला में पांच स्थानीय युवतियों को प्रशिक्षण देकर उनसे 500 पेपर बैग बनवाए गए | प्रशिक्षण के साथ ही युवतियों को उनका पारिश्रमिक व पानी की बोतल भी दी गयी ।

महिला समिति कि ओर से इन पेपर बैग का वितरण शक्ति नगर के संडे मार्केट में मसाला एवं सब्जी विक्रेताओं के बीच किया गया जिससे आस पास के क्षेत्र में प्लास्टिक के थैलियों खिलाफ लोगों में जागरूकता बढ़ेगी । गौरतलब है कि पूर्व में भी महिला समिति के सौजन्य से सामाजिक जागरुकता के किए अनेक प्रयास किए जाते रहे हैं |

Leave A Reply

Your email address will not be published.