New Ad

परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करेंगे सारथी रथ

सीएमओ ने सारथी रथ को रवाना कर परिवार नियोजन जागरूकता अभियानका किया शुभारम्भ

0

 

 

देवरिया। सीएमओ डॉ. राजेश झा ने परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत जागरूकता वाहन सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए परिवार नियोजन जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया। सारथी रथ का शुभारम्भ सीएमओ कार्यालय परिसर से सोमवार को हुआ। यह सारथी वाहन गली चौराहों से गुजरते हुए लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करेंगे।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ. राजेश झा ने कहा कि परिवार नियोजन न केवल बढ़ती जनसंख्‍या को रोकने के लिए जरूरी है, बल्कि बच्चो के बेहतर लालन-पालन और मां के स्वास्थ्य के लिहाज से भी मह्त्वपूर्ण है। इसमें पुरुष की भागीदारी काफी महत्वपूर्ण है। ज्यादा से ज्यादा पुरुषों को नसबंदी के लिए प्रेरित कर सेवा दिलवाना इस अभियान का उद्देश्य होना चाहिए।
इस मौके पर सीएमओ आरसीएच डॉ. बीपी सिंह कहा कि जिले में 23 जनवरी से 27 जनवरी तक मिशन परिवार विकास अभियान चलाया जायेगा| अर्बन ब्लॉक में दो सारथी रथ और अन्य ब्लॉक में तीन सारथी रथ लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा परिवार नियोजन के अस्थायी साधन अपनाकर दो बच्‍चों के बीच में अंतर रखा जा सकता है, जिससे उनकी सही तरीके से देखभाल की जा सके। आशा कार्यकर्ताओं के स्तर से जिन लोगों की सूची बनाई गई है, उन पुरुषों की नसबंदी अभियान के दौरान अनिवार्य रूप से उनकी सहमति के साथ करानी है। इसके साथ हीं लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जाएगा।
इस मौके पर अर्बन नोडल अधिकारी आरपी यादव, यूपीटीएसयू से जुड़े जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ, संजय त्रिपाठी और राजेश प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.