New Ad

सरोजनीनगर पुलिस ने किया आरओ पानी की आड़ में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

0 213

लखनऊ :  पुलिस आयुक्त सुजीत कुमार पांडे के निर्देशन में अवैध कार्यों में लिप्त लोगों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सरोजनी नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सरोजनी नगर थाने की पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही के नेतृत्व में एक अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि अवैध शराब फैक्ट्री सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त मनोज यादव की है। अवैध फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध केमिकल्स, ड्रम और पैकेट, मशीनरी आदि सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने छापेमारी में मिला सारा सामान जप्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरो पानी की आड़ में अवैध शराब बनाने का एक काला कारोबार चल रहा था। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है

RO फैक्ट्री की आड़ में बन रही थी अवैध शराब, पुल‍िस ने मारा छापा, आरोप‍ित फरार

सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा नटकुर कर मजरा मुल्लाहीखेड़ा में आरओ फैक्ट्री की आड़ में हो रहे नकली शराब बनाने के गोरखधंधे को पुलिस ने पर्दाफाश किया है। शनिवार की सुबह पुलिस टीम ने यहां से भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद किया है। जिसमें देसी ब्रांड की शराब की बोतलें, नकली शराब बनाने के उपकरण सहित रैपर भी बरामद किए हैं। बीट इंचार्ज दिनकर वर्मा ने बताया कि मनोज यादव नाम के व्यक्ति की मुल्लाही खेड़ा आरो फैक्ट्री है जिसमें नकली शराब बनाने का धंधा काफी समय से चल रहा था। सूचना मिलने पर मौके पर जाकर छापेमारी की गई जहां पर भारी मात्रा में नकली शराब और प्लास्टिक की बोतलें और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। फिलहाल आरोपी मनोज यादव की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है अन्य कार्रवाई के साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है

Leave A Reply

Your email address will not be published.