सहारनपुर(सिटीजन वॉयस संवाददाता) : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा जनपद में अपराधियों के विरुद्व चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्रधिकारी नकुड़ के कुशल नेतृत्व में थाना सरसावा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर जंगल ग्राम सुऑखेड़ा के पास हाईवे से लूट की योजना बना रहे 02 शातिर बदमाशों आरिफ पुत्र गालिब निवासी दुमझेड़ा थाना चिलकाना, सहारनपुर व सावेज पुत्र वहीद निवासी दुमझेड़ा थाना चिलकाना, सहारनपुर को मुठभेड़ के बाद 02 अवैध तमंचे 315 बोर, 02 खोखा कारतूस, 04 जिन्दा कारतूस व एक हीरो होण्डा सीडी डीलक्स मोटर साइकिल नं0 एचआर 02 टी-2664 सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई हैं, पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह जंगल ग्राम सुऑखेड़ा के पास हाईवे पर राहगीरो को लूटने की योजना बना रहे थे कि पुलिस द्वारा पकड़े गये। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, अब तक जानकारी अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है, पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया है।