New Ad

सृजन महोत्सव में दिखा सतरंगी हिन्दुस्तान

उत्तर प्रदेश महोत्सव में है धनतेरस पर बढ़ी मेले की खरीदारी

0 55
लखनऊ। सृजन फाउंडेशन की ओर से सातवें उत्तर प्रदेश महोत्सव के आठवे दिन शनिवार 22 अक्टूबर को आशियाना के कथा मैदान में हिन्दुस्तान की सतरंगी लोक परंपराएं दिखीं। उसमें अवध से लेकर गुजरात तक के लोक रंगों को खूबसूरती के साथ दर्शाया गया था। शनिवार को धनतेरस के अवसर पर लोगों ने जम कर खरीदारी भी की।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत प्रथम देव गणपति की वंदना मूषक वाहन मोदक हस्त से हुई। उस क्रम में देवी स्तुति ओम सरवानी के बाद देशभक्ति के गीत ये देश मेरी जान है ईमान है मेरा पर प्रभावी नृत्य पेश किया गया। कलाकारों ने एक ओर जहां अवधीपुरी की संस्कृति के अनुरूप जन्म अवध में राम मंगल गाओ पर नृत्य किया वहीं वृंदावन की विश्वप्रसिद्ध फूलों की होली की मनोरम झलक जहां जहां राधे वहां जाएंगे मुरारी के माध्यम से पेश की। गुजरात प्रांत की लोक संस्कृति कलाकारों ने नगाड़े संग ढोल बजे और उत्तराखंड की लोक संस्कृति की छवि अब लगुला प्रस्तुति के माध्यम से दर्शायी। इस एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों को कलाकार विवांता नायर, ऋत्विका श्रीवास्तव, आकर्षी सिंह, जाह्नवी बिष्ट, परी कुमारी, सानवी श्रीवास्तव ने दर्शकों तक पहुंचाया। रुद्र कला अकादमी के बच्चों की जोशीली प्रस्तुतियां संध्या का आकर्षण बनी।
संध्या के मुख्य अतिथि के रूप में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत संचालित नेहरू युवा केन्द्र संगठन के मध्य क्षेत्र के निदेशक मध्य क्षेत्र नंद कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, उत्तर प्रदेश के उपनिदेशक सीपी सिंह थे। सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ.अमित सक्सेना ने बताया कि इस मेले के माध्यम से प्रदेश सरकार की वृहद योजना एक जनपद एक उत्पाद को जनजन तक पहुंचाया जा रहा है वहीं आत्मनिर्भर भारत के केन्द्रीय सरकार की मुहिम को भी सशक्त किया जा रहा है। मेले में लोग राजस्थानी चूर्ण, गर्म कपड़े, सुगंधित धूपबत्ती, आभूषण से लेकर डिजाइनर लेडीज सूट तक खरीद रहे हैं।
इस अवसर पर स्मिता श्रीवास्तव, पी सी श्रीवास्तव, अजीत कुशवाह, रोहित कश्यप, शैलेन्द्र मोहन, डॉ अर्चना सक्सेना, मंजूषा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.