
गंजमुरादाबाद,उन्नाव : नगर गंजमुरादाबाद के मो0 बड़ी बाजार में पोलू गुप्ता के मकान पर विश्व हिन्दू परिषद की नगर कार्यकारणी के द्वारा सतसंग का आयोजन हुआ,कार्यक्रम का शुभारम्भ विहिप नगर अध्यक्ष मुकेश कुशवाहा ने अपने इष्टदेव हनुमान जी की मूर्ति पर दीप धूप प्रज्जवलन कर किया,कार्यक्रम का संचालन प्रखण्ड जिला मंत्री अजय कुशवाहा ऐडवोकेट के द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुकेश नगर अध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति रही,
कार्यक्रम में सुन्दर काण्ड ,हनुमान चालीसा,आरती,समाचार समीक्षा,भक्ति व देशभक्ति गीत तथा जयघोष से घर के मंदिर में गुजायमान रहा कार्यक्रम में नगर उपाध्यक्ष आशीष यादव, समरसता प्रमुख बालगंगाधर,नगर संयोजक रूपम कुशवाहा,दुर्गेश कुमार,चेतराम कुशवाहा ,मेडीलाल गुप्ता अमित गुप्ता,गोपाल रस्तोगीअनुपम रस्तोगी,पारष गुप्ता,मुन्ना ठोलकिया , कैलाश सविता,सनी,प्रमोद यादव,मिथलेश पटेल,टीका राजपूत,चेतराम कुशवाहा,हिमांशू गुप्ता,टीटू गुप्ता आदि राम भक्तो की गरिमा मय उपस्थिति रही।