New Ad

लखनऊ सहित UP के सभी जिलों में 15 दिन बन्द रहेंगे स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

0

लखनऊ : गोरखपुर, मेरठ सहित सभी जिलों में 15 दिनों के लिए प्राइमरी स्कूल को बंद करने का ऐलान किया गया हैं उत्तर प्रदेश में पड़ रहे कड़ाके की ठंड को देखते हुए यूपी के प्राइमरी व जूनियर स्कूलों को 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं खबर के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है की 31 दिसंबर 2021 से लेकर 14 जनवरी 2022 तक इन स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा। इस दौरान कक्षा एक से आठ तक के सभी प्राइमरी व जूनियर स्कूल बंद रहेंगे।

वहीं ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए अन्य स्कूली बच्चे के लिए कोरोना गाइडलाइन बनाये गए हैं उस गाइडलाइन के अनुसार ही बच्चे स्कूल आ सकेंगे। स्कूल में सभी शिक्षक, कर्मचारी और सभी छात्र-छात्राओं के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया गया हैं जारी गाइडलाइन्स के अनुसार बच्चों को स्कूल भेजने के लिए पहले अभिभावकों से सहमति लेनी होगी। साथ ही साथ सभी स्कूलों को विकल्प के तौर पर ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था भी करानी होगी। इसको लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.