उन्नाव : तारगांव स्थित शांति विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मे मिशन शक्ति के तहत मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे महिला सुरक्षा की जानकारी दी गयी। स्कूली बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। क्षेत्र के गांव तारगांव के शांति विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मे मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अचलगंज थाना प्रभारी अतुल तिवारी ने सरकार द्वारा बेटा-बेटी को समान समझने के अलावा महिलाओ के उनके अधिकार और मदद के लिए जारी टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी।
इससे पहले विद्यालय की छात्राओं व शिक्षिकाओ ने नारी सशक्तिकरण पर आधारित स्वागत गीत एवं अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रकाशनी श्रीवास्तव ने दहेज प्रथा व महिला उत्पीड़न को लेकर बालिकाओ को जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान प्रकाशनी श्रीवास्तव, प्रबंधक करुणा शंकर श्रीवास्तव, पूजा शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।