उन्नाव : उन्नाव में लड़कियों के साथ दरंगदिगी का एक मामला ठंडा नहीं हो पाता है कि दूसरा सनसनीखेज प्रकरण सुर्खियों में आ जाता है। इस बार तो एक शिक्षक ने ही विश्वास की सारी हदें पारकर शैक्षिक समाज को ही कलंकित कर डाला। शिक्षा से बच्चो को संस्कारित करने वाले शिक्षक ने विद्यालय में पढ़ रही एक अवयस्क बालिका को मोहजाल में फंसाकर मुंह काला किया और अच्छे नंबरो से पास कराने का लालच देकर धमकाता भी रहा।
मगर किताना भी हो पाप का घड़ा भरने पर फूटता जरूर है। ऐसा ही कुछ दुष्कर्म के उक्त मामले में हुआ घर में ट्यूशन पढ़ाने के दौरान शिक्षक द्वारा अश्लीलता करने पर घर के लोगो ने बालिका से पूछताछ की तो उसने फूटकर रोते हुए अपने पिता को शिक्षक की हैवानियत का राज उगला। पीड़ित बालिका से पिता ने स्थानीय थाना आसीवन पुलिस को वाक्या की पूरी जानकारी दी। लेकिन थाना पुलिस व आरोपित शिक्षक की दुरभ्य की संधि के चलते पुलिस ने रिपोर्ट न दर्ज कर उसे वापस कर दिया, पुलिस के इस रवैय्ये से असहज पीड़िता के पिता ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष बालिका की आपबीती सुनायी तो एसपी आनंद कुलकर्णी ने थाना पुलिस को कड़े निर्देश देकर मामले की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवायी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपित शिक्षक घर छोड़ भूमिगत हो गया है।