
लखनऊ। राजधानी के थाना आशियाना स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का पाठ पढ़ाया गया। ज्ञात हो कि वूमेन पावर लाइन 1090 में बतौर मुख्य आरक्षी उप्र पुलिस के पद पर कार्यरत भूप सिंह यादव ने स्वेच्छा से अपना बहुमूल्य समय देकर विद्यालय में लगभग 450 छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं तथा विद्यालय कर्मियों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के प्रति आवश्यक नियमों से अवगत कराया। जिसमें उन्होंने दुर्घटना के मुख्य कारणों से अवगत कराया। साथ ही साथ महिलाओं की सुरक्षा वूमेन पावर लाइन 1090 के बारे में भी भली भांति उदाहरण एवं प्रयोगात्मक प्रक्रिया के साथ समझाया ।
कार्यक्रम में कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एलएम यादव, वृंदावन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक शिवमंगल यादव , भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह, प्रदेश सचिव एसके द्विवेदी व अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहे।