लखीमपुर खीरी : झोलाछाप डॉक्टर कर रहे मरीजों से खिलवाड़ जानकारी के मुताबिक मेहवागंज में अपनी दुकान चलाता है। लॉक डाउन के बाद भी वो लोगों का इलाज कर रहा था कोरोना संक्रमण महामारी में भी मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं झोलाछाप डॉक्टर,
पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण महामारी की चपेट में है। इसके लक्षण बुखार खांसी जुकाम आदि है जिस को हल्के में ले कर लोग पहुंच जाते हैं झोलाछाप डॉक्टरों के पास झोलाछाप डॉक्टरों को चाहिए दाम मरीज कैसा भी हो करने लगेंगे इलाज हालत बिगड़ने पर तरह-तरह के बहाने बनाकर दूसरी जगह दिखाने को कहेंगे पूरे जनपद में हर मोहल्ला हर गली में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है लेकिन स्वास्थ्य विभाग लोगों की जिंदगी से खेलने वाले इन मौत के सौदागर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते वजह खाऊ कमाऊ नीति है बेखौफ होकर हर तरह का इलाज करने वाले यह डॉक्टर यह तक नहीं सोचते हैं। कोरोना संक्रमण का कोई मरीज तो नहीं है झोलाछाप डॉक्टर कर रहे मरीजों से खिलवाड़ जानकारी के मुताबिक मेहवागंज में अपनी दुकान चलाता है। लॉक डाउन के बाद भी वो लोगों का इलाज कर रहा है जिसको किसी की परवाह नहीं लेकिन जो गलत है वह गलत है स्वास्थ्य विभाग को इस ओर ध्यान देने की अति आवश्यकता है लेकिन कफन से सौदा करने वाले लोगों की जिंदगी क्या लेना जान जाए तो जाए दाम बस आए