New Ad

शिकंजा: पुलिस ने दो शातिर नशा तस्करों को 850 ग्राम अवैध चरस सहित किया गिरफ्तार

0

सहारनपुर (सिटीजन वॉयस संवाददाता) : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार के कुशल निर्देशन व थाना मंडी प्रभारी अवनीश गौतम के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह, महिला उपनिरीक्षक बेता शर्मा ने है0का0-अल्लाराजी, कांस्टेबल-सुशील कुमार, नरेश कुमार के साथ टीम बनाकर मुखबिर की ख़ास सूचना के आधार पर अंसारी चौक से आजाद कालोनी गली न० 12 थाना मण्डी सहारनपुर से आम लोगो को नशे की लत में ढकेलने वाले दो शातिर तस्करों शुएब उर्फ इमानदार पुत्र शराफत निवासी गली न० 12 आजाद कालोनी थाना मण्डी सहारनपुर व बाबर पुत्र शराफत निवासी गली न० 12 आजाद कालोनी थाना मण्डी सहारनपुर को 850 ग्राम अवैध चरस सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है

गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 492/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम शुएब उर्फ इमानदार व मु०अ०स० 493/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम बाबर पंजीकृत किया गया है, मिली जानकारी के अनुसार दोंनो शातिर किस्म के अपराधी है, पूर्व में भी दोनों अपराधी नशे के कारोबार में जेल जा चुके है दोनो पर दर्जनों मुक़दमे दर्ज है, यह अपराधी अपने तीन मंजिला मकान से ही नशें के कारोबार को अंजाम दे रहे थे, उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह ने उक्त दोंनो अपराधियों पर शिकंजा कस कर क्षेत्र से नशे के काले कारोबार का खात्मा कर दिया है, पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद दोंनो अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.