New Ad

गंडक नदी डूबे युवक की खोज जारी,चार दिन बाद भी नही लगा पता

0
 कुशीनगर:  तमकुहीराज, क्षेत्र के अहिरौलीदान ढाले के पास रविवार की रात्रि 8 बजे शौच करने गए 19 वर्षीय युवक का अबतक पता नही  चल  सका है ।सोमवार को दोपहर में पहुची एसडीआरएफ टीम अभी भी गंडक नदी में तलाश कर रही है ।बुधवार को यादवपुर (गोपालगंज) तक टीम ने तलाश किया ।स्वजन की मांग पर एसडीएम के निर्देश पर टीम अब बिहार के डुमरिया घाट तक तलाश करेगी ।
गांव के अहिरौलीदान निवासी त्रिलोकी नाथ सिंह का 19 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार सिंह गोरखपुर में बीए का छात्र थे नो अपने गांव अहिरौली दान आये हुआ थे ।बीते रविवार की शाम वह अहिरौलीदान ढाले पर अपने चाचा की दुकान पर आया जहाँ से रात में 8 बजे वह शौच करने गया ,जब देर शाम तक वह वापस नही आया तो उसके चाचा आसपास के लोगो के साथ ढूढने गए और देखा गया कि गंडक नदी के किनारे उसका चप्पल पड़ा हुआ है ।अनहोनी की आशंका की खबर पूरे गांव में फैल गयी और सैकड़ो की संख्या में पहुचे ग्रामीणों ने उक्त की तलाश शुरू कर दिया।
इसी  बीच ग्राम प्रधान प्रदीप गौंड  और भाजपा नेता जेके सिंह  ने स्थानीय प्रशासन को घटना से अवगत कराया और सोमवार को एसडीआरएफ की टीम गोरखपुर से अहिरौली दान गंडक नदी पर पहुच खोजबीन शुरू किया लेकिन बुधवार को चार दिन बाद भी उक्त युवक का पता नही चल स्कॉ है ।ग्रामीण खुद का प्रयास कर रहे हैं लेकिन समाचार लिखे जाने तक अभी युवक का पता नही चल सका है।  है ।स्वजन हरड़ हाल में युवक का पता लगाने की जिद्द पर हैं ।
इस सम्बंध में एसडीएम विकास चंद ने कहा कि स्वजन की मांग को देखते हुए एसडीआरएफ टीम को निर्देश दिया गया है कि वे बिहार के डुमरिया घाट तक खोज करें ।उन्होंने कहा कि बुधवार को मौसम की खराबी के वजह से टीम यादवपुर घाट तक खोजी है ,गुरुवार को टीम डुमरिया घाट तक गंडक नदी में खोजेगी ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.