New Ad

जनपद में वैक्सीन की दूसरी डोज की शुरुआत

0

 

दोनों डोज लेने वालों को दिया जायेगा ई-सर्टिफिकेट

जिले में पहले डोज लेने वालों 31.7 व दूसरा डोज लेने वालों का 95.96 प्रतिशत हुआ टीकाकरण

 कन्नौज  : जिले में सोमवार यानी कल कोरोना से बचाव के लिए हेल्थ कर्मियों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का अभियान शुरू किया गया। जिले में 16 जनवरी को टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया था। ऐसे ने पहले चरण के पहले दिन वैक्सीन लगवाने वाले हेल्थ कर्मियों को दूसरी डोज लगानी थी । 13 फरवरी को 28 दिन हो गए थे। लेकिन अवकाश होने के कारण 15 फरवरी को दूसरी डोज दी गई। दूसरी डोज लगवाने वाले लोगों को ई- सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इसके अलावा पहले चरण के सभी दौर में टीकाकरण से वंचित रहे हेल्थ वर्करों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई।

इसी क्रम में जिला चिकित्सालय कन्नौज में स्थिति टीकाकरण बूथ पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.के स्वरूप ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के बाद कहा कि जनपद में कोरोना की लड़ाई सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रही है।  टीकाकरण के बाद पोलियो की तरह इसका भी अंत निश्चित है। टीके को लेकर चल रही अफवाहें वकवास और निराधार हैं लोग निश्चिंत रहे टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ गीतम सिंह ने बताया कि जिले में 10 स्वास्थ्य केंद्रों में 20 बूथों के माध्यम से 1766 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना का टीका लगना था। जिसके सापेक्ष 799 लोगों का टीकाकरण हुआ। जिसमें दूसरी डोज के लिए पूर्व निर्धारित लक्ष्य  372 के सापेक्ष 357 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई । इसके अलावा पहले चरण के सभी राउंड में छूटे हुए 1394 हेल्थ वर्कर्स के सापेक्ष 442 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई।

जिनको आज पहली डोज दी गई हैं उनको अगली डोज 15 मार्च को दी जायेगी।जिला कोल्ड चेन मैनेजर ईरशाद वेग ने बताया कि आज जिन हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है। को-विन पोर्टल पर डाटा फीड करने के बाद उनके वैक्सीन कार्ड पर दोनों डोज लगाएं जाने का रिकॉर्ड भरकर कार्ड दे दिया गया है। को-विन पोर्टल पर दूसरी डोज लगने की सूचना अपडेट होते ही हेल्थ वर्कर्स के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एक लिंक आएगा। उस पर क्लिक करके क्यूआर कोड सहित दूसरी डोज लगवाने वाले लोगों को ई- सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.