लखनऊ : मोहनलालगंज पुलिस की तत्पर्ता से खुला बुजुर्ग महिला की हत्या का दो घंटो के अंदर राज मोहनलालगंज तहसील के पीछे हत्या कर सड़क किनारे फेके गये बुजुर्ग महिला के शव की हुयी शिनाख्त मोहनलालगंज बक्खाखेड़ा निवासी बुजुर्ग महिला महाराजा का था हत्या कर फेका गया शव साढे तीन बिस्वा जमीन के लिये इकलौते कलयुगी बेटे सियाराम ने मां की बेरहमी से हत्या कर फेका था शव घर के बाहर लगे नल के लोहे के हैडिल से सिर में वार कर उतारा था बेटे ने मां को मौत के घाट, फिर ठेलिया से शव को एक किलोमीटर दूर ले जाकर सड़क किनार फेक कर बोरियों से ढककर हो गया था फरार शिनाख्त के बाद मृतका के घर पहुंची पुलिस तो दरवाजे पर बिखरे पड़े खून व टूटी चूड़ियों व उखाड़े गये बाल मिले थे पड़े,बेटा था फरार शव मिलने के दो घंटे के अंदर गांव के बाहर नहर किनारे जगंल में छिपे कातिल बेटे सियाराम को पुलिस ने किया गिरफ्तारबीस साल पहले भी आरोप सियाराम ने पड़ोसी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या,गया था जेल एसीपी दिलीप कुमार सिहं के नेतृत्व में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षऔरगंजेब खान व एसएसआई रमेश चन्द्र की तत्पर्ता से हत्याकांड का हुआ सफल अनावरण।