नई दिल्ली : बाबर आजम (103 ) और इमाम उल हक (70 ) की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तानी टीम आसानी से जीत हासिल करती दिख रही थी लेकिन अंतिम समय में मेजबान गेंदबाजों ने नकेल कसते हुए मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया।
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने भी 40 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा शादाब खान ने अहम मुकाम पर 30 गेदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेली। इन सबकी मेहनत के दम पर पाकिस्तान ने 50 ओवरों में सात विकेट पर 274 रन बनाकर मैच जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनरिक नॉर्त्जे ने 51 रन देकर 4 विकेट लिए। पाकिस्तान की इस रोमांचक जीत पर सोशल मीडिया में जमकर सराहना हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर, ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज पूर्व पेसर सोहैल तनवीर ने टीम की जीत पर खुशी जताई है।