New Ad

ट्रैफिक की तेज रफ्तार देख रुके बुजुर्ग के कदम, टीआई ने हाथ थाम कर पार कराई सड़क

0

सहारनपुर(सिटीजन वॉयस संवाददाता) : पुलिस कप्तान आकाश तोमर के मार्गदर्शन में ज़िलें में चलायी जा रही मुहिम-ए-मदद अभियान को यातायात पुलिस मूर्तरूप देने में जुटी है, नगर के हर चोहराहे पर दिव्यांग, बुजुर्गों की मदद को पुलिस हर वक्त तैयार है, ऐसे में पुलिस लगातार इंसानियत की मिसाल पेश कर रही है, वरना आज कल के समय में जहां लोग अपनो का ही साथ छोड़ दे रहे हैं, ऐसे में जनपद सहारनपुर यातायात पुलिस के जवान किसी का बेटा, किसी का भाई, किसी का दोस्त होने की जिम्मेदारी निभाते दिखाई दे रहे हैं, कई जगह पुलिसकर्मियों के ऐसे रूप देखने को मिलते जो काबिल ए तारीफ होते हैं, मामला जिले के एसबीडी चौक का है, जहां ट्रैफिक की तेज रफ्तार देखकर कदम पीछे करने वाले बुजुर्ग का हाथ थाम कर टीआई मनीष कुमार शर्मा ने उन्हें सड़क पार कराया, इस पूरे वाकिए की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं

जिसे देखकर लोग उनकी बेहद सराहना कर रहे हैं, मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के एसबीडी चौराहा पर एक बुजुर्ग सड़क पार करना चाह रहा था लेकिन इस दौरान चौराहे पर वाहनों के आवागमन की वजह से काफी देर तक चौराहा पार करने की कोशिश करते रहें लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे, इस बीच चौराहे पर डयूटी कर रहे टीआई मनीष कुमार शर्मा व होमगार्ड सुंदर की नज़र बुजुर्ग पर पड़ी तो, टीआई मनीष कुमार शर्मा ने तुरंत बुजुर्ग का हाथ पकड़ा इसके बाद एक बेटे की तरह अपना फर्ज अदा करते हुए बुजुर्ग को सकुशल चौराहा पार करा दिया, किसी ने इस पूरे मामले को कैमरे में कैद करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है, जिससे यातायात पुलिस की काफी सराहना हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.