New Ad

83 यूपी बटालियन एनसीसी के लिए कैडेट्स का चयन एसडी इंटर कॉलेज में क्रमशः 27 एवं 53 छात्र चयनित

0

सहारनपुर : नेशनल कैडेट कोर की 83 यूपी बटालियन के लिए सीनियर एवं जूनियर डिवीजन में एसडी इंटर कॉलेज के कुल 80 छात्रों का चयन किया गया। स्थानीय चकरोता रोड स्थित एसडी इंटर कालेज में 83 यूपी बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल सी एस कपकोटी के दिशा निर्देशन में लेफ्टिनेंट मनीष जायसवाल एवं चीफ ऑफिसर विनोद कुमार शर्मा की देखरेख में चयन परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों का शारीरिक माप तौल वैश्विक क्षमता दौड़ पुश अप परीक्षण उपरांत सफल हुए 27 छात्र सीनियर एवं 53 छात्र जूनियर डिवीजन में एनसीसी कैडेट्स के रूप में भर्ती किए गए।

लेफ्टिनेंट मनीष जायसवाल ने बताया कि परीक्षा में सीनियर के लिए 52 एवं जूनियर के लिए 68 छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमे 27 छात्र सीनियर एवं 53 छात्र जूनियर में चयनित हुए जबकि सीनियर वर्ग में 6 छात्र जबकि जूनियर वर्ग में 10 छात्रों को अनारक्षित रूप में चयनित किया गया है। प्रधानाचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने चयनित हुए छात्रों को बधाई देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उन्हें देशहित में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर विनोद चौधरी प्रमोद उपाध्याय विनय प्रताप सिंह सूबेदार राजेन्द्र थापा सूबेदार कर्मवीर सिंह सीएचएम त्रिलोक चंद्र सीएचएम जतिन राणा आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.