बहराइच । आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस कार्यक्रम के तहत महराज सिंह इंटर कालेज, बहराइच में ऊर्जा बचत पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में परियोजना अधिकारी यूपीनेडा, सुरेन्द्र कुमार द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा एवं ऊर्जा संरक्षण के विभिन्न उपायों से बिजली बचाने के बारे में विद्यालय के छात्रों को जानकारी प्रदान की गयी। इसके अलावा 05 स्टार लेवल के पंखे, ऊर्जा दक्ष एयर कंडीशनर, एलईडी लाइट एवं टेलीविजन आदि उपकरणों के बारे में भी आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी। इसके साथ सौर ऊर्जा संयत्रों यथा रूफटाप सोलर पावर प्लांट आदि की उपयोगिता एवं महत्व के बारे में भी जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में कालेज के प्रधानाचार्य शिवेन्द्र सिंह ने भी ऊर्जा बचत के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर कालेज के स्टाफ, बड़ी संख्या में छात्र व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।