New Ad

जलसंरक्षण एवं कैच द रेन विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

0 44

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत जलसंरक्षण एवं कैच द रेन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। विकासखंड मया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कहा कि भविष्य में जल की कमी से होने वाली समस्या न हो इसके है। लिए जलसंरक्षण काफी जरुरी हमें जल को बर्बाद नहीं करना चाहिए। इसके साथ में इसे प्रदूषित करने से बचना चाहिए।

उन्होने कहा कि हर व्यक्ति को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता में शामिल रहा है। मुख्य वक्ता पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि के भाव के साथ भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता समाज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराता है। जलसंरक्षण व कैच द रेन के अभियान में अपना सकारात्मक योगदान देना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है।

कई जगह यह देखा गया है कि बरसात के जल को संरक्षित करके ग्राम सभा ने इसका उपयोग विभिन्न कार्यो के लिए किया।आयोजक ब्लाक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि हमें यह संकल्प लेना होगा कि जल संरक्षण व कैच रेन अभियान को लेकर लोगो को जागरुक करेंगे। जब हर व्यक्ति इसके प्रति जागरुक हो जायेगा तो इसका असर हमें दिखाई देगा। इस अवसर पर दान बहादुर सिंह, घनश्याम पाण्डेय, अशोक वर्मा, शत्रुहन मोदनवान, ध्रुव गुप्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.