
बस्ती | आज दिनांक 31 अक्टूबर को अमहट घाट पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व अधिवक्ता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने छठ पूजा में आये श्रद्धालुओं को चाय वितरित कर सेवा किया। मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा कहा विगत 12 वर्षों से हम सभी छठ पूजा के पावन पर्व पर लोगों को चाय पिलाकर छठ पूजा में आए श्रद्धालुओं को चाय पिलाने का कार्य करते है, यह कार्य निरंतर 12 वर्षो से चला रहा है और आगे भी चलेगा, छठी मैया से यही प्रार्थना है, उन्हीं के आशीर्वाद से लोगो की ओर सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हर्षित श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, सूरज गुप्ता, सिद्धार्थ राय, राजाराम कसौधन, विशाल यादव, राजेश्वर पांडे, मोनू श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, छोटू चौरसिया, राकेश पांडे सहित कई लोग उपस्थित रहे |