
देवरिया: देवरिया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। मामूली बात पर हुए विवाद के बाद बेटे ने धारदार हथियार से मां के सिर पर वार कर दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। निजी स्कूल में पढ़ाई थी मृतक महिला
फोन रिसीव नहीं होने पर स्कूल वालों ने बुलाई पुलिस
देवरिया शहर के वार्ड नंबर 22 लंगडी देवरिया के बरई टोला , चौरसिया चौक के समीप पुत्र ने मां की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। दोपहर में लोगों को घटना की जानकारी हुई। एसपी समेत अन्य पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से धारदार हथियार बरामद किया। आरोपित पुत्र मौका पाकर फरार हो गया।
22 नंबर वार्ड की रहने वाली 45 वर्षीय अंजना जायसवाल पत्नी स्वर्गीय हरिश्चंद्र जायसवाल अपने 27 वर्षीय पुत्र दीपक उर्फ हिमांशु जायसवाल के साथ अकेले रहती थीं। वह रुद्रपुर के फतेहपुर गांव के एक निजी स्कूल में बतौर शिक्षक कार्य करती थीं। सुबह किसी समय पुत्र से उनका विवाद हो गया।
गुस्साए पुत्र ने धारदार हथियार से सिर पर वार कर दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। महिला जब विद्यालय में पढ़ाने नहीं गईं तो स्कूल के लोगों ने फोन कर जानकारी लेने का प्रयास किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।
इसके बाद महिला की मां प्रभावती देवी को फोन किया। जब वह बेटी के घर पर पहुंची तो शव मौके पर पड़ा था। दोपहर सवा 12 बजे पुलिस को जानकारी मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में की ले लिया है।