New Ad

सड़क किनारे  शब देखे जाने से क्षेत्र में फैली सनसनी पुलिस जांच में जुटी

0 142

 

जनपद कन्नौज:  ठठिया थाना क्षेत्र के पट्टी कडेरा  गांव के पास सड़क किनारे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई  पुलिस  टीम ने पहुंचकर शव की शिनाख्त की सब की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी गई पुलिस टीम जांच में जुट गई थाना क्षेत्र के कडेरा गांव सड़क किनारे गेहूं के खेत में एक अज्ञात शव देखे जाने से गांव में हलचल मच गई स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना ठठिया थाना प्रभारी राजकुमार सिंह को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ठठिया पुलिस ने शव को कब्जे में लिया राजकीय तिर्वा मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी में रखवा दिया गया सब की शिनाख्त की गई

वही मृतक की पहचान सूरज पुत्र अहिबरन राजपूत उम्र 24 वर्ष निवासी निजामपुर थाना ठठिया के रूप में की गई इसकी सूचना परिजनों को दी गई वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल मृतक की मां रोशनी ने बताया शाम को उससे बात हुई थी उसने देरी से आने की बात कही थी वहीं पड़ोस के गांव फुलवारी में रासलीला का आयोजन चल रहा था परिवार के लोगों ने समझा सूरज रासलीला  देखने गया है काफी देर रात बीत जाने के बाद जब वह घर वापस नहीं आया तो उसकी खोजबीन की गई पर वह कहीं नहीं मिला वहीं मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया हमारे पुत्र की हत्या की गई है फॉरेंसिक  टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित कर जांच के लिए भेज दिए  वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  वही घर और परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है

Leave A Reply

Your email address will not be published.