New Ad

महिला हेल्पडेस्क दुबौलिया द्धारा मिलाया गया बिछड़े परिवार को

0 133
Audio Player

बस्ती  : पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर आलोक प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया अनिल कुमार के नेतृत्व में महिला हेल्पडेस्क दुबौलिया द्वारा बिछड़े परिवार को मिलाया गया | आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से आवेदिका बीना पाण्डेय पत्नी संदीप पाण्डेय निवासी ग्राम हरिवंशपुर थाना दुबौलिया जनपद बस्ती के मध्य पारिवारिक विवाद व आपसी मतभेद के कारण एक दूसरे से बातचीत नहीं कर रहे थे जिससे परिवार टूटने के कगार पर था, परन्तु महिला हेल्पडेस्क थाना दुबौलिया द्वारा पति-पत्नी के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार को मिलाया गया व परिवार को हंसी-खुशी विदा किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.