लखनऊ : दवा निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट को टीकाकरण के क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है। दरअसल दवा कंपनी ने इस सप्ताह कोरोना वैक्सीन कोवोवैक्स की पहली खेप की प्रोडक्शन की शुरुआत कर दी है। दवा कंपनी ने एक बयान देते हुए कहा कि इस हफ्ते हमने नोवावैक्स की तरफ से तैयार की गई कोविड-19 वैक्सीन जिसे भारत में कोवोवैक्स नाम दिया गया है, उसकी पहली खेप बनाने की शुरुआत कर दी है।