उन्नाव : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कैप्टन अशोक कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीघापुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोल्डन कार्ड एवं कोविड टीकाकरण सत्र की प्रगति की जानकारी की। ग्राम चिलौला में आयोजित गोल्डन कार्ड कैंप में सर्वर की समस्या के बारे में बताया कि सर्वर ठीक ढंग से कार्य न करने के कारण गोल्डन कार्ड बनवाने में दिक्कत हुई है। कोविड टीकाकरण सत्र में लक्ष्य 99 के सापेक्ष 95 फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को प्रतिदिन 100 गोल्डन कार्ड बनवाने के निर्देश दिए।