New Ad

ई-लोक अदालत के माध्यम से हुआ 46 मामलो का निस्तारण

0 152

 

बहराइच 01 नवम्बर :  उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ, के निर्देशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,बहराइच चन्द्रभान के कुशल नेतृत्व एवं निदेशन में जनपद न्यायालय बहराइच मे आयोजित ई-लोक अदालत मे कुल 46 मामलो को निस्तारण किया गया

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष/नोडल अधिकारी(लोक अदालत) अमित कुमार पाण्डेय ने बताया कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में वैवाहिक एवं मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति मामलो के निस्तारण हेतु जनपद न्यायालय, बहराइच मे ई-लोक अदालत का आयोजन किया गया। ई-लोक अदालत के माध्यम से 07 वैवाहिक वाद, 31 मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति के मामले तथा 08 अन्य वादो का निस्तारण सुलह-समझौता के आधार पर कराया गया जिसमें कुल सेटेलमेण्ट धनराशि रूपये 1,43,97,000=00 (रूपये एक करोड तैंतालीस लाख सत्तानबे हजार) रही। श्री पाण्डेय ने यह भी बताया कि जनपद न्यायालय में 12 दिसम्बर 2020 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। उन्होंने वादकारी जनता से उक्त लोक अदालतो का अधिक से अधिक लाभ उठाये जाने की अपील की है

अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय कोर्ट-1/नोडल अधिकारी परिवार न्यायालय  नूरी अन्सार ने बताया कि वैवाहिक वादो के निस्तारण हेतु आयोजित ई-लोक अदालत मे कुल 07 वैवाहिक वादो का निस्तारण आपसी सुलह-समझौता के आधार पर कराया गया जिसमे सेटेलमेण्ट की धनराशि 5,50,000=00 (पांच लाख पचास हजार) मात्र रही। सिविल जज (प्र0ख0)/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जगन्नाथ ने बताया कि ई-लोक अदालत मे केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध मे जारी सभी दिशा-निर्देशांे का पूर्णतयः अनुपालन किया गया। ई-लोक अदालत को सफल बनाने मे सभी पीठासीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.