सेवाप्रदाताओं को रोज़गार के अवसर प्रदान कर रहा है सेवामित्र पोर्टल,सेवामित्रों को भी मिल रहा है रोज़गार
बहराइच: जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि प्रदेश में सेवा क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सेवामित्र पोर्टल को विकसित किया गया है। पोर्टल का मुख्य उद्देश्य सेवाप्रदाता (सर्विस प्रोवाइडर) और यूजर/कस्टमर/क्लाइन्ट (उपभोक्ता) को एक प्लेटफार्म पर लाना है ताकि यूजर/क्लाइन्ट को अपने रोजमर्रा सम्बन्धी कार्यों यथा पेन्टिंग, फिटिंग, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, एसी रिपेयर, टीवी मैकैनिक, पैथालॉजी जैसे 27 प्रकार की पूर्व संचालित सेवाओं के अतिरिक्त प्रोजेक्ट वर्क बेस सेवाएं यथा टैक्सी सर्विसेज, हाउस कान्स्ट्रक्शन, कैटरिंग सर्विसेज, आर्किटेक्ट/इन्टीरियर
डिजाइनिंग सर्विसेज और टेन्ट सर्विसेज आदि सेवाएं भी प्रारम्भ की जा रही हैं। सेवा प्रदाताओं का वृहद डाटाबेस सेवामित्र पोर्टल पर उपलब्ध रहने से सेवाप्रदाता को भी पोर्टल के माध्यम से नियमित रूप से उपभोक्ता द्वारा सृजित मांग के अनुरूप कार्य मिलता रहेंगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिले के ऐसे सेवाप्रदाता जिनके द्वारा आमजनमानस को उनके द्वार पर ही सेवायें उपलब्ध करायी जा रही हैं, अपने फर्म/सेवा से सम्बन्धित अभिलेख किसी भी कार्य दिवस में जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच में उपलब्ध करा सकते हैं। जिससे कि सम्बन्धित सेवाप्रदाताओं को पोर्टल पर सूचीबद्ध कर पंजीकरण की कार्यवाही की जा सके।
श्री कुमार ने बताया कि इच्छुक सेवाप्रदाता विभागीय पोर्टल सेवामित्रा डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर स्वयं भी सेवाप्रदाता/सेवामित्र के रूप में पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति विभागीय टोल फ्री नम्बर 155330 पर सम्पर्क कर उपलब्ध सेवाएं बुक का सकते हैं।